कानपुर - नाली विवाद के चलते युवक को मारा फावड़ा
कानपुर 09 जून 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर कालोनी में बृहस्पतिवार को नाली के विवाद में मां-बेटे ने मिलकर एक युवक के ऊपर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया। पनकी एसओ जे.पी शाही ने
बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मां-बेटे
को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार रतनपुर कालोनी निवासी ममता पाल के घर के सामने रहने वाली नीतू शुक्ला से नाली को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। ममता पाल ने बताया कि नीतू शुक्ला ने ईट पत्थर डालकर नाली को बंद कर दिया है। ममता पाल के बेटे सुरजीत नाली खोलने गया तो नीतू ने अपने बेटे अनुज के साथ मिलकर उसके ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे सुरजीत घायल हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया। पनकी एसओ जे.पी शाही ने खुलासा टीवी को बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।