माहेश्वरी समाज ने मनाया 5150 वां माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस
कानपुर 03 जून 2017 (पप्पू यादव). माहेश्वरी समाज संस्था कानपुर दक्षिण द्वारा आज 5150 वां माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती मंजू बांगड़, संजय लोईवाला एवं डॉक्टर एस.के लखोटिया द्वारा रुद्राभिषेक के साथ की गई। महाआरती करने के पश्चात दीप प्रज्ज्वलन भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व संरक्षक सदस्यों को सम्मानित किया गया, वरिष्ठ जनों को शाल भेंटकर सम्मान किया गया। संस्था ने महेश नवमी के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पश्चात महाप्रसाद (भोजन) का आयोजन किया गया एवं वृद्धा आश्रम में भी भोजन वितरित किया गया।
संस्था द्वारा समाज के सभी परिवारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री गिरीश लोईवाला, अध्यक्ष राजीव चण्डक, मंत्री राजीव महेश्वरी, कोषाध्यक्ष राजेश झंवर, कैलाश चंद्र मालपानी, सत्यनारायण मल्लड़, विनोद कुमार भुराडिया, घनश्याम मालपानी, गौरव सारड़ा व कपिल मुद्डा समेत पूरे समाज के दर्जनों सम्मानीय लोग उपस्थित रहे।