Breaking News

हिंदी युवा वाहिनी ने पर्यावरण दिवस पर कराया वृक्षारोपण

कानपुर 05 जून 2017. हिंदू युवा वाहिनी कानपुर नगर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज वृक्षारोपण एवं फलाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी के.पी सिंह द्वारा पौधारोपड़ करके कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया गया।


कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार हिंदू युवा वाहिनी कानपुर नगर द्वारा इस अवसर पर 51 पौधों का रोपण कराया गया तथा इसके पश्चात फलाहार वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों में जागरूकता पैदा करते हैं और इससे समाज का प्रत्येक नागरिक पर्यावरण के प्रति संवेदनशील भी हो जाता है। इस अवसर पर सुभाष मलिक, अमित मित्तल, शरद कृष्ण पांडे, विजय आजमनी आदि लोग मौजूद रहे।