Breaking News

दलित पैंथर कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवाकर अर्पित की देश और प्रदेश सरकार को श्रद्धांजली

कानपुर 07 जून 2017. भारतीय दलित पैंथर व समस्त  अंबेडकर अनुयाई सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आज शिक्षक पार्क कानपुर नगर में कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवाकर देश व प्रदेश सरकार को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग रखी।


संस्था के अध्यक्ष धनीराम पैंथर ने कहा कि डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर तथा संत शिरोमणि महाप्रभु गुरु रविदास को अपमानित करने तथा उनकी प्रतिमा को खंडित करने वालों को चिन्हित किया जाए तथा उन पर देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया जाए। प्रदेश में जंगलराज व गुंडाराज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए तथा दलितों, पिछड़ों और मजलूमों मजदूरों तथा महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए जाने का प्रभावी आदेश प्रदान किया जाए। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम औतार, श्रवण कुमार, लालता प्रसाद आजाद, देव कुमार, डॉक्टर सुभाष चंद्रा, मास्टर राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे।