जालौन - थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने कराया दर्जनों मामलों का निस्तारण
जालौन 17 जून 2017 (महेश दीक्षित). जिलाधिकारी जालौन नरेन्द्र शंकर पाण्डेय एवं स्वप्निल ममगाई पुलिस अधीक्षक जालौन ने आज कुठौन्द जालौन में थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर मामलों का निस्तारण किया.
तहसील जालौन के ग्राम मिहौना में चक रोड के कब्जे की शिकायत पर लेखपाल को नपाई करके शीघ्र कब्जा छुड़वाने का आदेश दिया। थाना परिसर कुठौन्द में जिलाधिकारी ने वृक्ष लगाने का आदेश दिया। इस अवसर पर पत्रकार, समाज सेवकों, किसानों तथा मजदूरों ने भारी संख्या में भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने जनता को कानून व्यवस्था बनाये रखने व सहयोग देने का सभी को निर्देश दिया।