कानपुर - संयम स्वर्ण महोत्सव संस्था की ओर से उर्सला में लगवाये गए पंखे
कानपुर 29 जून 2017 (आदर्श शुक्ला). उर्सला चिकित्सालय के चाइल्ड वार्ड में संयम स्वर्ण महोत्सव संस्था की ओर से आज पंखे लगवाये गए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनूप जैन ने कहा कि भीषण गर्मी व उमस को देखते हुए संस्था द्वारा जनहित में बच्चों के वार्ड के लिए पंखे प्रदान किए जा रहे हैं।
अध्यक्ष अनूप जैन ने बताया कि जैन आचार्य संत शिरोमणी 108 विद्यासागर जी महाराज का स्वर्णिम दीक्षा समारोह पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में भीषण गर्मी व उमस को देखते हुए आज संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय उर्सला में बच्चों के वार्ड के लिए चार पंखे प्रदान किए गये हैं। इस अवसर पर श्रीमती संतोष देवी अजमेरा, महावीर प्रसाद अजमेरा, मनीष अजमेरा, मधुरेंद्र जैन, प्रदीप जैन, वसंत जैन, हेम जैन आदि लोग मौजूद रहे।