Breaking News

20 लाख टर्नओवर की सीमा पार करते ही जीएसटी के दायरे में आ जायेंगे सभी होटल

कानपुर 17 जून 2017 (आदर्श शुक्‍ला). कानपुर होटल, गेस्ट हाउस, स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जीएसटी पर आज एक बैठक की। बैठक का मुख्य विषय होटल व्यवसाय पर जीएसटी का प्रभाव था। बैठक की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन मनोज भाटिया ने की। बैठक में प्रमुख वक्ता गुरप्रीत सिंह भल्ला ने बताया कि रेस्टोरेंट कैसा भी हो 20 लाख टर्नओवर की सीमा पार करते ही जीएसटी के दायरे में आ जाएगा।


श्री भल्ला ने बताया कि बड़े होटल एवं रेस्टोरेंट पर 28 प्रतिशत कर की दर लागू होगी,  और छोटे पर 18 परसेंट रहेगी। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर गया प्रसाद शर्मा ने कहा कि भोजन मूलभूत आवश्यकता है, जिसे कर मुक्त रखा जाना चाहिए। चेयरमैन मनोज भाटिया ने सब को स्पष्ट किया कि जीएसटी में लाभ यह है कि अन्य बहुत से करों का निवारण हो जाएगा। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा एवं सभी वस्तुएं पर ITC का लाभ मिलेगा। बैठक में प्रमुख रूप से अजय केसरवानी, अजीत शर्मा, शुभम गुप्ता, प्रकाश भाटिया, शिव शरण गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।