Breaking News

सोलह दिवसीय निशुल्कः योग प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ समापन

कानपुर। आज कानपुर में योग एसोसिएशन के तत्वाधान में सोलह दिवसीय निशुल्कः योग प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 250 योगसाधकों ने भाग लेकर पूरे उत्साह के साथ सूक्ष्म यौगिक क्रियायें, प्राणायाम, योगासन, सूर्य नमस्कार, संस्कार, दिनचर्या, आहार विहार, प्रेक्षा विहार एवं अन्‍य योगासनों का विशेष अभ्यास किया।   


प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में 18 व 19 जून को विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। जिसमें विजेता, प्रतिभागियों को किदवईनगर विधान सभा के विधायक श्री महेश त्रिवेदी एवं भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष दक्षिण श्रीमती अनीता गुप्ता के द्वारा सम्‍मानित किया गया। 45 बालक एंव बालिकाओं, पुरूष व महिलाओं को पदकों से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के तीसरे चरण में विशेष योगासनों का प्रर्दशन किया गया। जिसमें कु0 प्रियम्भरा भारती, उत्कर्ष दीक्षित, दिव्या सचान, रोहित शर्मा, कृतिका द्विवेदी, कुशल द्विवेदी, अभिमन्यु गुप्ता, देवेश गुप्ता, सौरव साहू, क्षितिज द्विवेदी ने भाग लिया। भा0ज0पा0 मण्डल अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता एवं महामंत्री सुनील अग्निहोत्री का सम्मान योग गुरू नीलम गुप्ता के द्वारा किया गया। योग गुरू राजकुमार आर्या के द्वारा सात प्रकार की नौली क्रिया का प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर आमजा भारत  एवं ऐन्द्री वेलफेयर फाउन्डेशन का सराहनीय योगदान रहा।