खुलासा टीवी को ब्यूरो चीफ और जिला संवाददाताओं की आवश्यकता है
हिन्दी दैनिक समाचार पत्र खुलासा द विजन के आनलाइन न्यूज चैनल खुलासा टीवी को
मीडियाकर्मियों की जरूरत है. हमें भारत के सभी प्रदेशों / मंडलों / जिलों में ब्यूरो चीफ और जिला संवाददाताओं की आवश्यकता है। सभी पदों के लिए योग्यता स्नातक है. पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी. अपना बायोडाटा editor@khulasatv.com पर भेजें. जरूरी लगे तो मोबाइल नंबर 9410900900 पर संपर्क कर सकते हैं.