धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा
कानपुर 27 जून 2017. नयागंज में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा निकाली गई। भारी संख्या में भक्तों ने झूमते-नाचते और मनोहर झांकियों के साथ रथ यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) के द्वारा पानी का स्टाल लगाकर भक्तों का उत्साहवर्धन किया
कानपुर शहर के घंटाघर, नयागंज और भूसा टोली होते हुए काफी मात्रा में भक्तों ने एकत्रित होकर भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली। ढोल, बैंड बाजे के साथ एवं नाचते गाते मनोहर झांकियों के दर्शन कराते हुए पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया गया। कानपुर पुलिस प्रशासन ने बड़ी सूझबूझ के साथ संयम बनाते हुए अपनी ड्यूटी निभाई और शांतिपूर्वक माहौल में इस कार्यक्रम को संपन्न कराया।
रथयात्रा दोसर वैश्य सेवा समिति, बिहारी जी मंडल, श्री यज्ञ सैनी, श्री तुलसी साहिब सत्संग सेवा समिति व अन्य कई संस्थाओं एवं व्यापारियों द्वारा विशाल रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) के द्वारा पानी का स्टाल लगाकर भक्तों का उत्साहवर्धन किया गया। कई व्यापारियों द्वारा शरबत, पानी और भंडारे वितरण पंडाल लगाकर किया गया।