कानपुर - पुलिस ने कराया प्रेमी जोड़े का मिलन, चौकी में कराया विवाह
कानपुर 03 जुलाई 2017. कानपुर पुलिस ने अपना मानवीय चेहरा दिखाते हुये आज एक प्रेमी जोड़े का विवाह पुलिस चौकी में करवाया। शहर भर
में इस शादी की चर्चाएं जोरों पर रहीं और दोनों को चौकी इंचार्ज ने आशीर्वाद
देकर उनके प्यार को मंजिल तक पहुंचाया। इस अनोखे विवाह में पुलिस कर्मी बाराती की भूमिका में रहे और दरोगा जी ने कन्यादान किया।
जानकारी के अनुसार बेनाझाबर में रहने वाली अंकिता और सूरज के बीच कई सालों से प्रेम
सम्बन्ध थे। कुछ दिनों पहले दोनों ने अपने घर पर शादी की बात की लेकिन दोनों
के घर वालों ने मना कर दिया। सूरज और अंकिता बीते 15 दिन पहले घर से भाग गए। मामले की शिकायत हेतु दोनों के परिजन पुलिस चौकी पहुंचे। बेनाझाबर चौकी इंचार्ज रामशरण मौर्य ने सूरज और अंकिता से किसी
माध्यम से फोन पर बात की और उनकी बातों से चौकी इंचार्ज ये भांप गए कि प्यार
परवान चढ़ चुका है। जबरदस्ती करने पर दोनों कोई गलत कदम उठा सकते हैं। जिसके
चलते उन्होंने आज सूरज और अंकिता को चौकी बुलाया और वहां पर रीति रिवाज के
अनुसार उनकी शादी कराकर सराहनीय कार्य किया। पूरे शहर में इस अनोखी शादी के चर्चे रहे।