शाहजहांपुर - एसपी का आदेश भी नहीं मानते हैं पुवायां थाने के कोतवाल
शाहजहांपुर 26 जुलाई 2017. पुवायां कोतवाल इन दिनों एसपी के आदेश को दरकिनार कर अपनी मनमानी पर उतारू हैं। उन्होंने पुवायां कोतवाली की गाड़ी चलाने के लिए एक व्यक्ति को प्राइवेट तौर पर लगा रखा है। जो थाने में दलाली का काम भी बखूबी करता है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर की गई थी। पर कोतवाल ने एसपी के आदेश को भी ठेंगा दिखा दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी कोतवाल को फोन कर उक्त व्यक्ति के थाने आने पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। लेकिन कोतवाल इन सबके निर्देशों को न मानकर उक्त व्यक्ति से रात में थाने की सरकारी गाड़ी चलवा रहे हैं और उससे जमकर वसूली करवा रहे हैं। सूत्रों की माने तो दबंग चालक के कहर से क्षेत्र की जनता में भय व्याप्त है। उक्त व्यक्ति पुवायां में सड़क पर कई टैक्सी अड्डों से वसूली कर उनका अवैध संचालन करा रहा है। जबकि एसपी ग्रामीण ने सड़क पर गाड़ी खड़ी मिल जाये तो उसका तुरन्त चालन कर सीज करने का निर्देश दिया था। लेकिन कोतवाल के रहम पर उक्त दबंग व्यक्ति सड़क के किनारे टैक्सी स्टैंड लगवाकर अवैध वसूली करवा रहा है। बीच बाजार में टैक्सी स्टैंड होने के कारण जाम की समस्या पूरे दिन बनी रहती है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।