हनुमान मंदिर में बंदर का आशीर्वाद लेने उमड़ी भक्तों की भीड़
पश्चिम बंगाल 24 जुलाई 2017. पानागढ़ रेलवे स्टेशन के निकट एनएसबी रोड स्थित हनुमान मंदिर में गुरुवार की सुबह एक बंदर द्वारा आशीर्वाद दिए जाने की घटना से भारी संख्या में पानागढ़ वासियों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। मंदिर के अंदर ये बंदर करीब 4 घंटे तक उपस्थित रहा। इस दौरान लोगों ने पूजा पाठ किया और बंदर का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नगर वासियों में चर्चा थी कि हनुमानजी स्वयं बंदर के रूप में पानागढ़ वासियों को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। हनुमान मंदिर कमेटी के राजा शर्मा, रजत वर्मा उर्फ रोमी, उमेश मिश्रा, सोनू यादव आदि ने बताया कि गुरुवार सुबह वह बंदर कहीं से मंदिर प्रांगण में आकर हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष बैठ गया। मंदिर में पूजा करने आये भक्त बंदर को हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष देख उसकी पूजा करने एवं उसके पांव छूने लगे। बंदर भी पांव छूने वाले लोगों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रहा था। मंदिर के पुजारी राम चंद्र पांडे ने कहा कि लोगों ने बंदर को बजरंगबली का स्वरूप मानकर पूजा किया। बंदर के रूप में हनुमान जी का आशीर्वाद पाने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रांगण में 4 घंटे तक रहने के बाद वह बंदर कहीं चला गया। इस घटना को लेकर मंदिर में दिन भर पूजा पाठ का माहौल बना रहा एवं पानागढ़ सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने हनुमान जी के दर्शन के साथ फल फूल चढ़ाया। वही मंदिर के दुर्गा मंगल समिति के सदस्यों ने भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया