कानपुर - ABVP के छात्रों ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला
कानपुर 18 जुलाई 2017. फतेहपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी छात्र नेता पर
पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में आज कानपुर विद्यार्थी परिषद् टीम के छात्रों ने परेड चौराहे पुलिस चौकी के सामने ही पुलिस प्रशासन का पुतला फूँका व रोड भी जाम की.
पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक रहे कानपुर के ए.बी.वी.पी के छात्र
नेता सचिवेंद्र सिंह ने बताया की फतेहपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा
छात्रों पर बर्बरता करते हुए लाठी चार्ज किया गया था, परन्तु दोषी पुलिस
अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके विरोध में आज ए.बी.वी.पी की कानपुर टीम के छात्रों ने
परेड चौराहे पर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया। वहीं रोड जाम करके
छात्र पुलिस के सामने ही धरने पर भी बैठे। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मी मूक
दर्शक बने खड़े रहे।