कानपुर - पत्रकारों पर झूठे मुकदमे के खिलाफ AIRA करेगी आंदोलन
कानपुर 04 जुलाई 2017 (पप्पू यादव). ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ आईरा एसोसिएशन के सदस्यों की एक आपातकालीन बैठक आज आईरा कार्यालय गीतानगर में सम्पन्न हुयी। बैठक में कानपुर के बाबूपुरवा थाने में पत्रकारों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराये जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता डा. विपिन शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष फैसल हयात, जिला संयुक्त मंत्री मंगल सिंह ने कहा कि कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवनीश दीक्षित एवं पत्रकार राहुल बाजपेई के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखा जाना अत्यन्त निंदनीय है। आईरा टीम इस घटना का विरोध करती है। पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इस संदर्भ में कल जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त एवं अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) को ज्ञापन दे कर विरोध प्रदर्शित किया जायेगा। यदि प्रशासन ने इस प्रकरण को गम्भीरता से नहीं लिया तो आईरा से जुडे पत्रकार जमीनी स्तर पर संघर्ष करने को बाध्य होंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से चांद खान, मयंक सैनी, फुरकान, विवेक श्रीवास्तव, शावेज आलम, अरुण कश्यप, अश्वनी कुमार, विनोद त्यागी, रोहित, सूरज वर्मा, आलोक सिंह जादौन, संजय शर्मा, सैय्यद आरिफ, आरिफ खान, शीनू, लक्ष्मी शंकर यादव, अमित राजपूत, संजीव कुमार, समीर मिश्रा, मोमिन अली, मोहम्मद नाजिम, के.सी दीक्षित, ध्रुव ओमर, फरहान, कमल शंकर मिश्रा, एम.एम मालवीय, गोविंद भारती आदि मौजूद थे।