शाहजहांपुर - पुवायां पुलिस ने पकडे 35 चोरी की बाइकों सहित तीन लोग
शाहजहांपुर 18 July 2017. पुलिस अधीक्षक के.बी.सिंह के निर्देश पर चल रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत पुवायां पुलिस ने चोरी की 35 बाइकों सहित तीन को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक पुवायां अशोक पाल अपने पुलिस स्टॉप के साथ चैकिंग हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक बाइक पर सवार मोहम्मदी की ओर से पुवायां आ रहे है। उनके पास चोरी की बाइकें व असलहा होने की भी जानकारी दी गई।
पुलिस ने मोहम्मदी रोड़ पर चैकिंग प्रारंभ करा दी। कि इतने में बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। जब उन्होंने पुलिस को देखा तो अपनी बाइकें मोड़कर पीछे की ओर तेजी से भागने लगे। जब पुलिस ने दौड़कर उनको पकड़ने की कोशिश की तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करते हुए तीनो युवकों को मय बाइक गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में मो.चाँद निवासी हुसैनाबाद लखनऊ, रमेश ग्राम पटना व पवन देवस्थान थाना पुवायां के निवासी है। मो.चांद के पास 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। उक्त तीनों चोरों ने बताया कि वह लोग लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, लखनऊ आदि जिलों से बाइकें चोरी करके बेचने का काम करते हैं। उक्त तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने नबाबपुर गंगा नहर के पास खाली पड़े वन विभाग के कमरों में छिपी रखी 35 बाइकों को बरामद किया।