PAK की गोलीबारी में एक जवान और 9 साल की बच्ची की मौत
नई दिल्ली 17 जुलाई 2017 (IMNB). जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में
नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी जारी है जिसका
भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक की ओर से फायरिंग में सेना के
एक जवान और 9 साल की बच्ची की मौत हो गई है। सेना के सूत्रों ने बताया है
कि दोनों देशों के डीजीएमओ ने नियंत्रण रेखा के हालात को लेकर चर्चा की है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.30 बजे छोटे, स्वचालित हथियारों और मोटार्र से गोलीबारी शुरू की, जो अब तक जारी है।” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस हमले का प्रभावी और मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सैनिकों ने उनके वाहन पर गोलीबारी की जिसके कारण उनके चार जवान नदी में डूब गये।
पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ
गफूर ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मुजफ्फराबाद
से 73 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आठमुकाम में नीलम नदी के पास चल रहे वाहन
को निशाना बनाया गया। गफूर ने बताया, "गोलीबारी से वाहन नदी में गिर गया और
नियंत्रण रेखा संघर्ष विराम उल्लंन की घटना में चार सैनिक मारे गये।"
उन्होंने बताया कि एक सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि चार में से
तीन की खोज जारी है।
एलओसी पर गोलीबारी को लेकर भारत-पाकिस्तान सैन्य अधिकारियों की वार्ता -
जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बार-बार हो रही गोलीबारी को लेकर दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार को वार्ता हुई। वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष ने कहा कि सभी संघर्ष विराम उल्लंघन पाकिस्तान सेना ने शुरू किए। सेना के एक बयान के मुताबिक, “भारतीय डीजीएमओ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सभी संघर्ष विराम उल्लंघन पाकिस्तानी सेना ने शुरू किए और भारतीय सेना ने केवल उनका माकूल जवाब दिया। भारतीय अधिकारी ने साथ ही कहा कि 'पाकिस्तान के अग्रणी पदों के सक्रिय समर्थन से एलओसी पर घुसपैठ होती है।'