अखिलेश की सायकिल हुयी चोरी, पुलिस ने चोर को तत्काल धर पकड़ा
कानपुर 17 अगस्त 2017 (अनुज तिवारी). कल्यापुर में कल अखिलेश की सायकिल चोरी हो गयी थी। हालांकि पुलिस ने आज अखिलेश की सायकिल चुराने वाले चोर को धर पकड़ा। परन्तु अखिलेश की सायकिल चोरी होने को अखिलेश यादव और उनके चुनाव चिन्ह सायकल से जोड कर लोग सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी बनाने लगे थे।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर के अंबेडकरपुरम इलाके में कल सुबह 10:30 पर क्षेत्रीय निवासी अखिलेश की साइकिल चोरी हुई थी। अखिलेश ने कल्याणपुर एसओ को तहरीर दी थी और आज सुबह कल्याणपुर एसओ अपनी फोर्स के साथ जब अंबेडकरपुरम में गश्त कर रहे थे तो मालूम चला कि अखिलेश की साइकिल पड़ोस में रहने वाला जितेंद्र के घर पर थी और जब जितेंद्र को एसओ ने पकड़ा और उससे पूछताछ की तो जितेंद्र ने बताया कि उसने इस तरीके की कई चोरियां की हैं। जितेंद्र से अभी पूछताछ जारी है।