भीषण गंदगी से बेहाल है लखनऊ
लखनऊ 24 अगस्त 2017 (ए.एस खान). पिछले दिनों डेंगू तथा स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी से कई मौतों के बाद भी प्रशासन नहीं चेता है, पूरी राजधानी भीषण गंदगी से बेहाल है। जगह जगह कूडे के ढेर, उफनाते भरे हुए सीवर, गलियों में बजबजाती नालियों को शायद कुछ और मौतों का इन्तजार है। राजधानी के अधिकतर क्षेत्रों का ऐसा ही हाल है किन्तु पुराने लखनऊ की स्थिति अत्यंत दयनीय है।
इस क्रम में राजधानी के अति व्यस्त क्षेत्र राजाजीपुरम के तालकटोरा में टिकैत राय तालाब के आस-पास के इलाकों की दुर्दशा है। यहाँ के क्रिस्टल लान के सामने महीनों से सीवर भरा पडा है तथा सडकों पर बह रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय सभासद, सुपरवाइजर से लेकर नगर आयुक्त तक से एक नहीं अनेकों बार गुहार लगाई किन्तु कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तथा स्थिति ज्यों की त्यों बनी है। ऐसे में सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर करोडों रूपये के विज्ञापन पर हंसी आती है। स्वाइन फ्लू तथा डेंगू से त्रस्त राजधानी में शायद सरकार को किसी बडी घटना का इंतजार है।