कानपुर - ग्वालटोली में वाहन चोर पकड़ा, तीन बाइक बरामद
कानपुर 21 अगस्त 2017 (सूरज वर्मा). डीआईजी/एसएसपी कानपुर नगर के द्वारा जनपद में हो रही अपराध की घटनाओं यथा लूट, वाहन
चोरी, नकबजनी आदि के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु बीते दिनों टीम बनाकर
घटनाओं के अनावरण करने के निर्देश दिए गये थे। उसी के अनुपालन में थाना ग्वालटोली में आज एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर 2 और बाइकें बरामद की गईं।
डीआईजी के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
तथा सीओ कर्नलगंज के निर्देशन में बनी टीम ने थानाध्यक्ष ग्वालटोली संतोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में 20 अगस्त को ग्वालटोली स्थित झूला पार्क चौराहे
पर चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर हनी सिलवानी उर्फ हिमांशू पुत्र सुधीर
सिलवानी निवासी यादव मार्केट बर्रा-2 थाना बर्रा कानपुर नगर को गिरफ्तार
किया। उसके कब्जे से चोरी की तीन अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद
मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि यह मोटरसाइकिलें उसने
चोरी की थीं। एक मोटर सायकिल अभियुक्त ने हैलट अस्पताल थाना स्वरूपनगर, दूसरी बर्रा-2 और तीसरी मोटरसाइकिल रतन लाल
नगर से चुराई थी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी ने खुलासा टीवी को बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।