Breaking News

कानपुर - गीतानगर में आईरा ने कराया वृक्षारोपण

कानपुर 12 अगस्‍त 2017 (पप्‍पू यादव). आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ AIRA एसोसिएशन के तत्‍वाधान में चलाये जा रहे ‘हरियाली अभियान’ के तहत आज गीता नगर में वृक्षारोपण कराया गया। इस अवसर पर संस्‍था से जुडे पत्रकारों ने पूरे भारत में अधिक से अधिक वृक्ष लगवाने का संकल्‍प लिया।


इस अवसर पर आईरा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, प्रदेश प्रवक्‍ता डा. विपिन शुक्‍ला, मण्‍डल अध्‍यक्ष गोपाल गुप्‍ता, मण्‍डल महामंत्री धर्मेन्‍द्र सिंह, जिला अध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि ने कहा कि विकास बहुत जरुरी है, लेकिन इससे कई बार पर्यावरण को नुकसान होता है। विकास व पर्यावरण में संतुलन के लिए लगातार वृक्षारोपण करना व इन वृक्षों की देख रेख करना बेहद जरुरी है। विकास की प्रक्रिया लगातार चलती रहनी चाहिए। इसके कारण यदि पर्यावरण को नुकसान होता है, तो इसे वृक्षारोपण करके पूरा किया जा सकता है। मानव जाति को बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना बहुत जरुरी है। इसलिए हम सभी को पेड़ लगाने चाहिए। सिर्फ पेड़ लगाना ही काफी नहीं है, इनके संरक्षण की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। तभी वृक्षारोपण का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो पायेगा।

इस अवसर पर फैसल हयात, मो. मोमिन, सूरज वर्मा, कमल शंकर मिश्रा, अमित कश्‍यप, अरूण कश्‍यप, विशाल तिवारी, राज शर्मा, मो. इरफान, मोनू वर्मा, उमाशंकर त्यागी, B.P साहू, विवेक त्यागी, सर्वेश पाठक, मंगल सिंह, दीपक गौड़, मयंक सैनी, अनुराग सिंह, महेश प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विवेक श्रीवास्तव, विनोद त्यागी, दीपक मिश्रा, अनुज तिवारी, संजय शर्मा, नाजिम अली, शानू खान, सुशील कुमार निगम, राधा कृष्ण रोहित, राघवेंद्र सिंह चौहान, अतुल मिश्रा, लक्ष्मी शंकर यादव, अरुण जोशी, अमित राजपूत, अंजनी बाजपेई, सौरभ गुप्ता, दीपक शर्मा आदि पत्रकार बन्‍धु उपस्थित रहे।