आधुनिक ईको फ्रेन्डली गमलों में पत्रकारों ने कराया वृक्षारोपण
कानपुर 24 अगस्त 2017 (पप्पू
यादव). आल
इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ AIRA
एसोसिएशन
और आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आमजा) के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे ‘वृक्ष गंगा
महाअभियान’ के
तहत आज गीता नगर में गोबर से बने आधुनिक ईको फ्रेन्डली गमले की तकनीक से वृक्षारोपण कराया गया।
इस अवसर पर संस्था
से जुडे पत्रकारों ने पूरे भारत में अधिक से अधिक वृक्ष लगवाने का संकल्प
लिया।
आधुनिक ईको फ्रेन्डली गमला
तकनीक के जनक कानपुर के आर्यनगर निवासी अविनाश मिश्रा ने बताया इस तकनीक के माध्यम
से वृक्षारोपण बेहद आसान हो गया है। इस तकनीक में गमले में बीज लगा कर छोड दिया
जाता है, 2 सप्ताह में पौधा अंकुरित हो जाता है। फिर पौधे को गमला समेत जमीन में
स्थापित कर दिया जाता है। जमीन के अन्दर अगले 2 सप्ताह में गमला गल कर खाद के
रूप में पौधे को पोषण प्रदान करता है। ये ईको फ्रेन्डली गमला गाय के गोबर, दूध,
दही, घी, गौमूत्र और जडी बूटियों के मिश्रण से निर्मित किया जाता है। ये ईको फ्रेन्डली
गमले श्री अविनाश मिश्रा की आठ सालों की सतत मेहनत का फल हैं। मिश्रा जी प्रत्येक
वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर ईको फ्रेन्डली गणेश जी की मूर्ती भी लोगों को
निशुल्क वितरित करते हैं।
वृक्षारोपण के अवसर पर आमजा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव
अविनाश श्रीवास्तव,
मण्डल
महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह,
जिला
अध्यक्ष आशीष
त्रिपाठी, जिला
महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि ने कहा कि विकास व पर्यावरण में संतुलन के लिए लगातार
वृक्षारोपण करना व इन वृक्षों
की देख रेख करना बेहद जरुरी है। मानव जाति को बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना
बहुत जरुरी है
और सिर्फ पेड़ लगाना ही काफी नहीं है, इनके संरक्षण की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। तभी वृक्षारोपण
का वास्तविक
उद्देश्य
पूरा हो पायेगा।
इस अवसर पर कमल शंकर मिश्रा, संजय शर्मा, विकास
श्रीवास्तव, योगेन्द्र अग्निहोत्री, अरुण कश्यप, अमन विश्नोई,
शीलू शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, अविनाश श्रीवास्तव, दिग्विजय सिंह, विकास अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह, हिमांशू गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, शावेज
आलम, पप्पू यादव, कालीचरण दीक्षित, मोहम्मद मोमिन,
राहुल रावत, शिजान सिद्दीकी, बीपी साहू, अमित कश्यप, मोनू वर्मा, दीपक मिश्रा, लक्ष्मी शंकर यादव, मंगल सिंह,
सूरज वर्मा, अरुण जोशी, मोहम्मद इरफान सिद्दीकी,
महेश प्रताप सिंह, आलोक कुमार दिवेदी, अनूप कुमार, पुनीत
निगम आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।