कानपुर - रुपये के चक्कर में युवक को पीट-पीट कर किया लहूलुहान
कानपुर 26 अगस्त 2017 (महेश प्रताप सिंह). चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर इलाके में एक कारखाने में काम करने वाले युवक को साथी कर्मचारियों ने आज जमकर पीटा, युवक का सिर फोड़ दिया और उसके 1000 रुपये भी छीन लिए। जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार सरसौल के रहने वाले मेवालाल का पुत्र राजू कोयला नगर स्थित एक कारखाने में मजदूरी करता है। राजू ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मालिक ने उसे 1000 रुपये दिए थे। जिसके बाद देर शाम को वह अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में राजू के साथ काम करने वाले दिलीप समेत अन्य दो युवकों ने रोक लिया और पैसे छीनने लगे। जब राजू ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसे जमकर पीटा और उसका सर फोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी राजू के पैसे भी लेकर भाग गए। जिसके बाद राजू चकेरी थाने पहुंचा और पूरा मामला पुलिस को बताया।