Breaking News

मुंबई में जबरदस्त बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त, समंदर में हाई टाईड के जलते जारी हुआ अलर्ट

लखनऊ 30 अगस्‍त 2017 (ए.एस खान). मुम्बई पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश तथा पिछले कुछ घंटों से हो रही जबरदस्त मूसलाधार बारिश ने कभी न रूकने कभी न थकने वाले मुम्बईकरों को घरों में कैद कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चार पांच दिनों से मुम्बई में लगातार कभी धीमी कभी तेज बारिश हो रही थी। किन्तु मंगलवार को इसने रौद्र रूप ले लिया।


भारी बारिश के चलते जगह जगह सडकें तालाब बन गई, रेलवे स्टेशन डूबे पडे हैं। मुंबई की लाइफ लाईन लोकल ट्रेन के पहिए जाम हैं तथा बेस्ट की बस सेवा जल भराव के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रशासन ने नागरिकों से घरों में रहने तथा बाहर न निकलने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर समंदर में हाई टाईड के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है तथा मछुआरों से समुद्र से दूर रहने की अपील की है। जबर्दस्त बारिश के कारण देश की आर्थिक राजधानी का जन जीवन अस्त व्यस्त हो कर रह गया है । पूरी मुमुम्बई तथा थाणे डुबा पडा है सडके तालाब मे परिवर्तित हो कर बीएमसी (बृहन्मुम्बई महानगर पालिका) तथा टीएमसी (थाणे महानगर पालिका) के जल निकासी हेतु किये गये उपायों के लम्‍बे चौडे दावों की पोल खोल रही है।