Breaking News

महेश गुप्ता बने आईरा के बरेली मण्‍डल अध्‍यक्ष



अल्हागंज 08 अगस्त 2017. आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम ने आज अमर उजाला के पत्रकार महेश चन्‍द्र गुप्ता को आईरा बरेली टीम का जोनल प्रेसीडेंट तथा खुलासा टीवी के ब्‍यूरो चीफ अमित कुमार वाजपेयी को जोनल वाइस प्रेसीडेंट बनाया। इस अवसर पर कई गण्‍ामान्‍य पत्रकार मौजूद रहे। 



केन्द्रीय कार्यालय कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गए सेवा कार्य एवं वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए श्री निगम ने महेश गुप्ता को बरेली जोनल में आईरा के पुनर्गठन की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही इनके सहयोग के लिए अमित कुमार वाजपेयी को जोनल वाइस प्रेसीडेंट बनाया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुनीत निगम ने महेश गुप्ता तथा अमित वाजपेयी को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर  सूरज वर्मा, मधु कुशवाह, पवन तिवारी, अनुज तिवारी सहित तमाम पत्रकार बन्‍धु मौजूद रहे।