Breaking News

अल्हागंज - खनन अधिकारी ने पकडी बालू भरी ट्रेक्टर ट्राली

अल्हागंज 09 अगस्त 2017. मंगलवार को खनन अधिकारी ने बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर पुलिस को सौंप दी, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। खनन अधिकारी अमित रंजन के द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि राम गंगा नदी के आसपास बालू का अवैध खनन हो रहा है। उसी स्थान से अवैध खनन करके बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को आते देखकर उन्होंने उसे रुकवाने का प्रयास किया। 


जानकारी के अनुसार क्षेत्र की ग्राम पंचायत मऊरसूलपुर में राम गंगा नदी के आसपास बालू का अवैध खनन हो रहा है। उसी स्थान से अवैध खनन करके बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को आते देखकर उन्होंने उसे रुकवाने का प्रयास किया। इसी बीच चालक बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ कर भाग गया। बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस को सौंप कर अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।