बियर बार चलाने के आरोप में किराना व्यापारी को पुलिस ने जेल भेजा
अल्हागंज 25 अगस्त 2017. तिल का ताड़ बनाने में पुलिस को महारथ हासिल है। इसी विशेष कर्तव्य के तहत पुलिस ने एक किराना व्यापारी को बियर बार चलाने का आरोप लगाकर जेल भेज दिया है। जबकि तीन अन्य लोगों को छोड़ दिया गया। आरोपी का कहना है कि उसको झूठा फंसाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला दखिनौआ में किराने की दुकान चलाने वाले अनूप शर्मा अपने दोस्तों के साथ बियर की चुस्कियां ले रहे थे। इसी बीच एक मुखबिर की सूचना पुलिस को प्राप्त होती है और पुलिस वाले दलबल के साथ पहुँचे और आनन फानन में चारों लोगों को पकड़ कर थाने ले आए और मौके से तीन बियर की केन तथा कुछ खाली केन भी बरामद की। सूत्र बताते हैं कि तीन लोगों को तो पुलिस ने थाने से छोड़ दिया जबकि अनूप का कहना है कि उसको झूठा फंसाया गया है और पुलिस ने तिल का ताड़ बनाया है।