खबर का असर - पुलिस ने दिखाई सख्ती, रेल बाजार में पकड़ाया सट्टा
कानपुर 11 अगस्त 2017 (सूरज वर्मा). क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध और कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे कुछ नेताओं आैर पत्रकारों से संरक्षण प्राप्त अपराधियों के खिलाफ गत दिनों खुलासा टीवी ने सट्टा एवं जुआ खिलाये जाने की खबर लिखी थी। खबर पर संज्ञान लेते हुये DIG सोनिया सिंह ने कार्यवाही की बात कही थी. इसी क्रम में कल देर रात रेल बाजार इलाके में पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सट्टा एवं जुआ खेलते हुए 12 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा तथा करीब 17 लाख रूपया बरामद किया। रेल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल देर रात सोनी मिश्रा पुत्र कृष्ण चन्द्र मिश्रा निवासी 569/1 फेथफुलगंज के मकान की घेराबंदी कर दबिश
दी तो घर में जुआ एवं सट्टा खेलते एक दर्जन लोगों को रंगे हाथों पकडा। पुलिस के अनुसार मकान में पिछले 8 सालों से जुआ एवं सट्टा खिलवाया जा रहा था। सभी जुआरी आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं और उनमें से
कई पुराने एवं आदतन जुआरी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ
जुआ एक्ट व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। पकडे गये लोगों में सोनी मिश्रा, फरीद, साकिर, अकरम, फिरोज, अमित, अबुशाद, मन्नूलाल, नरेश, लईक, पिन्टू, शकील शामिल हैं। पकडे गये लोगों के पास से 1676610 रूपया नकद, सट्टा पर्ची, 13 मोबाइल फोन, एक तमन्चा 315 बोर और 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।