Breaking News

ढोल नगाडे के साथ गणेश प्रतिमाएँ हुई विसर्जित

अल्हागंज 30 अगस्त 2017. बुधवार को नगर में जश्न का माहौल रहा इसी खुशनुमा माहौल में विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की दो प्रतिमाओं का ढोल नगाडों के साथ श्री गंगा जी के तट पंचालघाट पर बडी श्रद्धा के साथ विसर्जन कर दिया गया इस दौरान गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जमकर एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाया। युवाओं ने गणपति बप्पा मौर्या अगले वर्ष तुम जल्दी आना की नारेबाजी के साथ बैंड की धुन पर जमकर डांस किया। 


विधायक रोड पर गणेश मिश्रा के मंदिर पर श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया था। और मंगलवार की रात को वहाँ दुर्गा जी का जागरण किया गया था। वहाँ कलाकारों के द्वारा माता दुर्गा जी की भक्ति एंव कृपाओं का गुणगान करते हुए कलाकारों ने मनभावन भेंटे प्रस्तुत की जिन पर श्रद्धालु भाव विभोर होते रहे। इसी प्रकार गंज मार्ग पर स्थापित गणेश महोत्सव मे मथुरा से आई पार्टी के कलाकारों ने अपनी भेंटे प्रस्तुत की इसी प्रकार चेयरमैन चन्द्रेश गुप्ता के मंदिर तथा रामलीला ग्राउन्ड में चल रहे गणेश उत्सव के पाण्डालों में सुंदरकाण्ड का आयोजन कर हनुमान जी की स्तुति की गई। बुधवार को गणेश मिश्रा के मंदिर पर स्थापित गणेश प्रतिमा तथा गंज मार्ग पर स्थापित प्रतिमा की शोभायात्रा नगर मे निकाली गई प्रसाद का वितरण हुआ बाद में दोनों प्रतिमाओंं का गंगा जी में विसर्जन कर दिया गया।