Breaking News

सड़क हादसे में साइकिल सवार सब्ज़ी विक्रेता की मौत

अल्हागंज 30 अगस्त 2017. मंगलवार की रात जलालाबाद - अल्हागंज के हाईवे मार्ग पर गांव गोरा की मोड़ के पास साइकिल सवार सब्ज़ी विक्रेता की डीसीएम वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके से चालाक वाहन सहित भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गोरा निवासी रमेश पुत्र अहिवरन उम्र 45 वर्ष साइकिल से सब्ज़ी की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था मृतक के पुत्र पंकज ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी उसके पिता रमेश अपनी साइकिल से सब्ज़ी बेचने गए थे। रात के करीब 8 बजे जब वह वापस आ रहे थे। तभी जलालाबाद की तरफ़ से आ रहे डीसीएम वाहन ने उनके सामने से टक्कर मार दी। जिसके परिणामस्वरूप उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पंकज के मुताबिक गांव वालों ने डीसीएम का नम्बर नोट कर लिया है। उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।