कानपुर - पनकी में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल
कानपुर 09 अगस्त 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रक्षा बंधन में घर आई चचेरी बहन व उसकी एक साल की बेटी को उसके घर वापस बाइक से छोड़ने जा रहे रेलकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वहीं बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया।
कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी सतीश पाल (19) रेलवे में कर्मचारी तथा लालपुर स्टेशन पर तैनात थे। पिता राम कुमार ने बताया कि सतीश मंगलवार सुबह महाराजपुर स्थित मडिलमा गांव अपनी चचेरी बहन रुचि व उसकी एक साल की बेटी पारुल को उसके घर छोड़ने के लिए बाइक से निकला था।
पनकी स्थित एलएमएल चौराहे के पास हाईवे पर सतीश की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।जिसके चलते बेटी पारुल समेत दोनों सड़क पर गिर गये। जहां सिर में चोट लगने से सतीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रुचि गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल रुचि को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया।