कानपुर - पनकी में ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का हुआ आयोजन
कानपुर 21 अगस्त 2017 (महेश प्रताप सिंह). आज कानपुर ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में विद्युत परिषद इण्टर कालेज पनकी में ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया। लगभग 135 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।
यहां आईआईटी, केन्द्रीय विद्यालय, एआईएम ताइक्वांडो क्लब, वारियर ताइक्वांडो क्लब, बर्रा ताइक्वांडो क्लब, डीपीएस आजाद नगर, मंटोरा पब्लिक स्कूल आदि क्लबों के लगभग 135 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस परीक्षा को नितिन शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, शैलेन्द्र खरे और वन्दना ने आयोजित करायी। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष अविनाश चन्द्र द्विवेदी परिवेक्षक रहे। इस आयोजन में विनीत राठौर, सुरभि यादव, इस्माइल हसन, इरा श्रीवास्तव, मनीषा श्रीवास्तव, कोमिला आदि लोग उपस्थित रहे।