तिलहर पुलिस ने अंतर जनपदीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया
शाहजहांपुर 22 सितम्बर 2017. तिलहर पुलिस ने आज अंतर्जनपदीय बाइक चोरों का खुलासा करते हुए। तीन शातिर बदमाशों के साथ 9 बाइकों को बरामद किया। तिलहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरों व उनकी निशानदेही पर 9 बाइकें बरामद की हैं।
पकड़े गए अभियुक्त मिथलेश कुमार लाला तेली बजरिया तिलहर, वीरेंद्र ग्राम चकरपुर थाना भभौरा जिला बरेली, अमल सिंह कस्बा अल्हागंज के निवासी है। चोरों के पास कई जनपदों से चुराई गई बाइकें बरामद हुई हैं। चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो शाहजहांपुर के साथ अन्य पड़ोसी जनपदों से बाइकें चोरी करके बेच दिया करते हैं। बाइकों में स्पेलेंडर प्लस, पैशन प्रो, डिस्कवर, टी.वी.एस आदि मॉडल की बाइकें बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार, एचसीपी उदयवीर सिंह, सिपाही अमित कुमार, जावेद अली, आकाश दीप, अमित कुमार, सुशील कुमार आदि शामिल थे.