कानपुर - पनकी नहर में कूद कर महिला ने किया आत्महत्या करने का प्रयास
कानपुर 11 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी में आज सुबह एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर पनकी नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। राहगीरों व मंदिर के बाबा ने उस महिला को किसी प्रकार बचाया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस महिला को थाने ले आयी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पनकी पावर हाउस नहर पुल से कूद कर एक महिला ने आत्मह्त्या करने की कोशिश की। राहगीरों व स्थानीय मंदिर के बाबा ने महिला को देखा और दौड कर बचाया, फिर पुलिस को 100 नम्बर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस महिला को थाने ले आई। जहां पूछताछ में महिला ने अपना नाम रिया पत्नी साजन कठेरिया निवासी अर्मापुर बताया है। पीड़िता ने बताया कि पति आटो चालक है और शराब का लती है। जिसके चलते आये दिन मार-पीट करता है। रोज की मार-पीट से तंग आकर ही उसने आत्मह्त्या करने की कोशिश की। महिला के 6 बच्चे हैं और वो अर्मापुर में एक सरवेंट क्वाटर में रहती है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पनकी पावर हाउस नहर पुल से कूद कर एक महिला ने आत्मह्त्या करने की कोशिश की। राहगीरों व स्थानीय मंदिर के बाबा ने महिला को देखा और दौड कर बचाया, फिर पुलिस को 100 नम्बर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस महिला को थाने ले आई। जहां पूछताछ में महिला ने अपना नाम रिया पत्नी साजन कठेरिया निवासी अर्मापुर बताया है। पीड़िता ने बताया कि पति आटो चालक है और शराब का लती है। जिसके चलते आये दिन मार-पीट करता है। रोज की मार-पीट से तंग आकर ही उसने आत्मह्त्या करने की कोशिश की। महिला के 6 बच्चे हैं और वो अर्मापुर में एक सरवेंट क्वाटर में रहती है।