Breaking News

रूहेलखण्ड डिग्री कॉलेज में लगा सपा छात्र जागरूकता अभियान

शाहजहॉपुर 13 सितम्‍बर 2017. समाजवादी पार्टी के प्रदेशीय आह्वान व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के दूसरे दिन रूहेलखण्ड डिग्री कॉलेज, फत्तेपुर चुंगी में छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों व पार्टी के पदाधिकारियों ने पर्यावरण बचाने हेतु वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी ने नीम, बरगद, पीपल, आम आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र वर्मा उर्फ जीतू ने कहा कि छात्र नौजवान जागरूकता अभियान से छात्रों में समाजवादी पार्टी के प्रति एक नया जोश उत्पन्न हो रहा है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की सोच छात्रों और नौजवानों की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। पर्यावरण के क्षेत्र में अखिलेश यादव ने अपनी पिछली सरकार में काफी कार्य किया है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खॉ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी नौजवानों और छात्रों के बहुत ही लोकप्रिय नेता है। आज हर समाज व हर वर्ग के लोग भाजपा (योगी) सरकार से त्रस्त होकर सपा व अखिलेश यादव की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में एक दिन में 6 करोड़ पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाये रखने हेतु एक बहुत बड़ा सराहनीय कदम उठाया था। 

इस मौके पर सपा जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। नीम, पीपल आदि ऐसे वृक्ष है जिससे बीमारियों से बचाव होता है। इस मौके पर मुख्य रूप से सपा नगर अध्यक्ष कपिल वर्मा, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विक्रान्त चौधरी, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव पंकज वर्मा, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष ओम गुप्ता, युवजन सभा जिलाध्यक्ष इम्तियाज मंसूरी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अनुज यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष बिपेन्द्र यादव, गौस खॉ आदि ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर संजीव वर्मा, अंकुर कटियार, सनी राठौर, योगेश कठेरिया, फैजी, निशा बानो, शीतल कष्यप, इमरान, पप्पू, आरिफ, कॉलेज के प्रधानाचार्य अरूण पाण्डेय, अम्बरीश शुक्ला, इरशाद अंसारी, सिकंदर अली खॉ, दानिश, प्रिया राजपूत, कासिद खान, राजेश सिंह, नरेन्द्र वर्मा, अंकित सक्सेना, आदिल, अक्षय मिश्रा, आसिफ कुरैशी, श्यामलाल जाटव आदि मौजूद रहे।