Breaking News

ट्रैफिक इंस्पेक्टर के घर तंत्र मंत्र का झांसा देते तीन महिलाएं गिरफ्तार

कानपुर 14 सितम्‍बर 2017 (विशाल तिवारी). कल्यानपुर थाना अर्न्‍तगत केशव पुरम में आज तीन महिलाएं तंत्र मंत्र से जान लेने की धमकी देकर लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर पद पर तैनात धर्मेंद्र सिंह चौहान के घर पर घुस गयीं। ठग महिलाओं ने टी.आई कि भाभी पिंकी को अपनी धमकियों के जाल में फंसाकर पैसे मांगना चालू कर दिया।
 
जानकारी के अनुसार गलियों में हरी चादर समेत टहल कर पैसे मांगने वाली तीन महिलाएं आज लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर पद पर तैनात धर्मेंद्र सिंह चौहान के घर में घुस गयीं और टी.आई कि भाभी पिंकी को अपने धमकियों के सम्‍मोहन जाल में फंसाकर पैसे मांगना चालू कर दिया। पैसे मांगने का सिलसिला 10 ₹ से शुरु होकर 10000 रुपए में तब्दील हो गया और यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा था। आरोपी महिलाओं ने यह बोला कि अगर पैसे नहीं दोगी तो तुम्हारे लड़का मर जाएगा, तुम्हारा आदमी मर जाएगा, तुम्हारा पूरा परिवार खत्म हो जाएगा। तभी किसी तरह पिंकी का मोह जाल टूटा और उसे यह ज्ञात हुआ की वो किसी अंधविश्वास में फंस रही है और उसने शोर मचा दिया। शोर सुन कर इलाके के काफी लोग इकट्ठा हो गए और महिलाओं को पकड़ लिया। इसके बाद 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।