कानपुर - पनकी पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार
कानपुर 16 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के बरगदियापुरवा से आज सुबह छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को कमरे से सुसाईड नोट भी मिला था। सीओ कल्याणपुर रजनीश वर्मा ने पनकी थाने में हुई प्रेस वार्ता मे इसका खुलासा किया है।
सी.ओ कल्याणपुर रजनीश वर्मा ने बताया कि बीते दिनों पनकी थाना क्षेत्र में इसी युवक की छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर बरगदियापुरवा निवासी राजू कुमार की बेटी आरती (17) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को कमरे से सुसाईड नोट मिला था जिसमें युवती ने अंकित की छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने का कारण लिखा था। परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। पनकी पुलिस ने आज सुबह अभियुक्त अंकित पुत्र रमेश निवासी बरगदियापुरवा थाना पनकी को गिरफ्तार कर लिया है। सी.ओ कल्याणपुर ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।