डीएम ने पल्स पोलियों जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
शाहजहाँपुर 16 सितम्बर 2017. जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पल्स पोलियो रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य 17 सितम्बर 2017 पोलियो रविवार दिवस पर शत-प्रतिशत लक्षित नौनिहालों को पोलियो की ड्राप पिलाना है। रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण से रवाना किया।
रैली खिरनीबाग चौराहा जेल रोड बहादुरगंज, अंटा चौराहा होती हुई पुराना जिला अस्पताल पहुंचकर गोष्ठी में बदल गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो हमारे देश से समाप्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो का संक्रमण है। ये विशेष पोलियो अभियान निगरानी के तौर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने अपने जनसंदेश में कहा कि पोलियो रविवार दिवस पर अपने नौनिहालों को निकटतम बूथ पर ले जाकर दवा अवश्य पिलायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.पी. रावत ने बेसिक शिक्षा बैण्ड के नन्हें मुन्हें बच्चों की एवं एन.सी.सी. कैडेट हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में पैदल चलकर आपने जन जागरूकता रैली को सफल बनाया है। एवं लोकप्रिय नारों द्वारा माइकिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया है। इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने इसके साथ-साथ स्वच्छता अभियान मिशन को शत-प्रतिशत सफल बनाने की अपील करते हुए सभी को संकल्प शपथ दिलाते हुए कहा कि गन्दगी से ही पोलियो वायरल, डेंगू, मलेरिया आदि भयंकर बीमारी फैलती हैं। हमे अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है। उक्त रैली में डा. लक्ष्मन सिंह, डा. नरेश पाल, रोटेरियन अजय शर्मा, बी.एस.ए. राकेश कुमार, डी.पी.आर.ओ. धर्मेन्द्र कुमार, प्रोजेक्टनिस्ट सुरेन्द्र कुमार, गाइड कैप्टन दीपेन्द्र कौर, डी.एम सी. हुदा जहरा, कोर डी.एम.सी. रंजन श्रीवास्तस, निखत परवीन एवं विभिन्न विद्यालयों के एन.सी.सी. मैनेजर एवं कैप्टन आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश कुमार भटनागर ने किया।