रोहिंग्या शरणार्थियों की नाव पलटी,19 की मौत, 50 लापता
कॉक्स बाजार/संयुक्त राष्ट्र. 29 सितंबर
(रायटर). बंगलादेश के कॉक्स बाजार तट के पास रोहिंग्या शरणार्थियों से भरी
एक नाव के पलट जाने के उसमें सवार कम से कम 19 शरणार्थियों के डूबने से मौत
हो गई और 50 अन्य लापता हो गए।
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने बताया कि नाव में लगभग 130 शरणार्थी सवार थे। नाव समुद्र में डूबी किसी चीज़ से टकराकर पलट गई। इससे 19 शरणार्थियों के डूबने से मौत हो गई और 50 अन्य लापता हो गए।
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने बताया कि नाव में लगभग 130 शरणार्थी सवार थे। नाव समुद्र में डूबी किसी चीज़ से टकराकर पलट गई। इससे 19 शरणार्थियों के डूबने से मौत हो गई और 50 अन्य लापता हो गए।