बहराइच - नीलगाय की टक्कर से अधेड़ की मृत्यु
पूरे हिन्दू सिंह निवासी भीम सेन मौर्य अपने निजी कार्य से सुबह घर से अपनी मोटर सायकिल से बहराइच गए थे शाम को वापस लौटते समय बलवापुर मार्ग पर अम्बेडकर नगर गाँव के पास अचानक एक नीलगाय सड़क पार करते समय भीम सेन की बाइक से टकरा गई और उसकी चपेट में आने पर मौके पर ही मृत्यु हो गई | भीमसेन सिंचाई बिभाग में सीन्च्पाल के पद पर नौकरी करते थे जो अभी लगभग 2 वर्ष पहले ही रिटायर्ड हुए | भीमसेन के परिवार में दो लड़की और दो लड़के है जिनकी शादी अभी नहीं हुई है बड़ी लड़की की शादी इसी वर्ष करने की सोच रहे थे | सूचना पाकर मौके पर पहुची उनकी पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था उनकी पत्नी बार बार यह कहकर बेहोश हो जाती थी कि अब बिटिया की शादी कौन करेगा | लाश को पोस्मार्टम के लिए ले जाने से उनकी पत्नी मना कर रही थी परन्तु परिजनों के काफी समझाने पर लाश को पोस्मार्टम के लिए देर रात को ले जाया गया |