Breaking News

छेड़छाड़ व अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार

अल्हागंज 15 सितम्बर 2017. क्षेत्र के गांव कोयला ज्ञानपुर में एक बालिका के साथ छेडछाड तथा अपहरण करने के आरोप में वहीं के निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी विपिन को धारा 363, 366 के तहत जेल भेज दिया तथा बालिका को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।


पुलिस में दो महिला तथा दो युवकों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में मुख्य आरोपी  विपिन पुत्र मिजाजीलाल गांव की ही एक बालिका को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दिल्ली भगा ले गया था। जिसकी सूचना मिलने पर बालिका के रिश्तेदारों ने युवक को बालिका के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी विपिन को धारा 363, 366 के तहत जेल भेज दिया तथा बालिका को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।