Breaking News

कानपुर - पनकी में जीने से गिरकर महिला की हुई मौत

कानपुर 21 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज डूडा कालोनी में जीने से गिरने से महिला की मौत हो गयी । लोगों का कहना है कि जीने से गिरकर सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार नरेश कुमार कमल अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी कमल के साथ V.51 डूडा कॉलोनी गंगागंज में अपने तीन बच्चों के साथ रहता है। वह ई रिक्शा चालक है। नरेश कुमार ने बताया कि आज सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था। वापिस आकर देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं आया। आवाज सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गये।

मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जा के देखा कि उसकी पत्नी विजय लक्ष्मी जमीन पर पडी थी। लोगों का कहना है कि जीने से गिरकर सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।