Breaking News

कानपुर - बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियों हेतु नगर आयुक्त ने किया पनकी मंदिर का निरीक्षण


कानपुर 4 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी मंदिर में आज बुढ़वा मंगल की पूर्व संध्‍या के अवसर पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह, पनकी थानाध्यक्ष जगत नारायण सिंह, नगर निगम के अधिकारियों ने पनकी मंदिर महंत जितेन्द्र दास व महंत कृष्ण दास के साथ मंदिर के गर्भगृह एवं मेला परिसर का निरीक्षण किया और आवश्‍यक निर्देष जारी किये।


इस मौके पर नागेश्वर मंदिर (कछुआ तालाब) के महंत देवीदयाल पाठक जी व पनकी थाने का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा। बुढ़वा मंगल की सुरक्षा को देखते हुये पनकी थाना क्षेत्र में सीओ रजनीश वर्मा के नेतृत्‍व में थानाध्यक्ष पनकी जगत नारायण सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इलाके में प्रथम दृष्‍टया शांती कायम है और किसी अनहोनी की आशंका नहीं है।