एक ट्रक तस्करी की शराब बरामद, चालक व हेल्पर गिरफ़्तार
अल्हागंज 04 सितम्बर 2017. बीते शुक्रवार की रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक मुखबिर की सूचना पर हुल्लापुर चौराहे से एक ट्रक देशी शराब बरामद किया है। शराब तस्करी के लिये हिमांचल प्रदेश से अरुणाचल प्रदेश जा रही थी। आबकारी निरीक्षक सीपी सिंह ने बताया कि हुल्लापुर चौराहे से अक्सर तस्करी के लिए शराब सप्लाई होती रहती हैं, जिसकी सूचनाएँ उनके संज्ञान में आ रही थीं।
इसी क्रम में एक ट्रक जिसमें 1200 पेटी शराब भरी हुई थी, पेटी के अंदर कुछ पौवे गोल और कुछ छपे हुए थे किसी किसी पर डौलफिन डीलक्स विस्की के रैपर चिपके हुए थे, जो हिमांचल प्रदेश के श्यामली शहर से अरुणाचल प्रदेश तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने शराब भरे ट्रक को पकड़ लिया। आबकारी टीम के मुताबिक ट्रक मालिक नसीम से एक्साइज ड्यूटी टैक्स पेड के कागजात मागें तो उसने इंकार कर दिया। आबकारी इंस्पेक्टर सीपी सिंह के मुताबिक शराब की कीमत नौ लाख रूपये है। बरामद शराब को आकलन करने के बाद शराब को सीज कर दिया गया है। ट्रक को पकड़ने वाली टीम में आबकारी विभाग के निरीक्षक प्रकाश पांडे, सीपी सिंह तथा आशीष सिंह, सिपाही रावेन्द्र सिंह तथा सूरज सिंह शामिल थे। जबकि पुलिस टीम में एसओ आशतोष सिंह, एसआई राकेश सिंह आदि शामिल रहे।