मुंबई भगदड़ : 22 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य शुरु
मुंबई 29 सितंबर (वार्ता). मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में आज कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई आैर 30 अन्य घायल हो गये।
रेल मंत्रालय के जनसंपर्क महानिदेशक अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण लोग फुट ओवर ब्रिज पर जमा थे और जब वह नीचे उतर रहे थे तो धक्का मुक्की के कारण कई यात्रियों के फिसलने से भगदड़ मच गई। रेल मंत्रालय के जनसंपर्क महानिदेशक अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में कई लोगों की मौत होने पर गहरा दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री कोविंद ने यहां जारी संदेश में कहा “मुंबई में भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हूं। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में कई लोगों की मौत होने पर गहरा दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री कोविंद ने यहां जारी संदेश में कहा “मुंबई में भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हूं। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।