Breaking News

कानपुर - उमेश शर्मा बने आईरा के प्रदेश सचिव


कानपुर 23 सितम्‍बर 2017 (सूरज वर्मा). All Indian Reporter’s Association (AIRA Association) की कानपुर मण्‍डल इकाई की मासिक बैठक आज गीतानगर में राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष श्री पुनीत निगम की उपस्थिति में सम्‍पन्‍न हुई। इस बैठक में श्री उमेश शर्मा को आईरा का प्रदेश सचिव और श्री संजय शर्मा को मण्‍डल मंत्री नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही राहुल रावत एवं अमित कश्यप को जिला कार्यसमिति सदस्य और दीपक मिश्रा, आलोक सिंह जादौन और मो. मोहसिन सिद्दीकी को मंडल कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। आईरा के चेयरमैन श्री तारिक जकी ने फोन पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों‍ को बधाई दी। आईरा के नवनियुक्‍त पदाधिकारियों ने कहा कि वो AIRA की मजबूत टीम गठित करने और पत्रकारों की समस्या के तत्काल निवारण हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। क्‍योंकि आईरा से जुडे पत्रकार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। 
बैठक में आशीष त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, सूरज वर्मा, अमित राजपूत, गोपाल गुप्ता, संजय शर्मा, मो. मोमिन, महेश प्रताप सिंह, उमेश शर्मा, इरफान सिद्दीकी, विकास अवस्‍थी, मंगल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।