कानपुर - पनकी में ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
कानपुर 23 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में आज मन्दिर जा रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल बुजुर्ग को लेकर हैलट पहुंची, जहां डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी शिवमंगल (75) रेलवे से रिटायर्ड कीमैन थे। परिवार में दो बेटे रमेश और रामबाबू हैं। पत्नी सुखरानी देवी और छोटे बेटे सुरेश की बीमारी के चलते कुछ साल पहले मौत हो चुकी हैं। बेटे रामबाबू ने बताया कि पिता रोज की तरह शनिवार सुबह पैदल इंडियन ऑयल स्थित दुर्गा मन्दिर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक ने पिता को जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायल बुजुर्ग को हैलट लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।