कल्यानपुर पुलिस की तत्परता के चलते सुलगने से बचा शहर
कानपुर 23 सितम्बर 2017 (सूरज वर्मा एवं विशाल तिवारी). शहर के अति संवेदनशील कल्याणपुर थाने के मसवानपुर इलाके में आज दो समुदायों के बीच बवाल होते-होते बच गया। मामला लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर था। दोनों समुदायों के लोग बवाल करने के इरादे से भारी संख्या में इकट्ठा होने लगे थे, कि इसी बीच सूचना पर तत्परता पूर्वक सीओ कल्याणपुर रजनीश वर्मा और एसओ कल्याणपुर वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
बताते चलें कि मसवानपुर इलाके में चन्द अराजक तत्वों द्वारा नवरात्र पर्व पर हर साल माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। पिछले कई सालों में यहां पर कई बवाल हो चुके हैं, जिसमें लोगो को जान भी गंवानी पड़ी है। इतना ही नहीं कल्याणपुर थाने में होने वाली वारदातों में सबसे ज्यादा अपराधी इसी मोहल्ले के पकड़े जाते हैं। पर आज इनके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। आज बवाल के दौरान मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने सभी अराजक तत्वों को खदेड़ कर माहौल को शांतिपूर्ण बनाने में मदद की। पूरे इलाके में सुरक्षा को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।