कानपुर - यात्रियों से भरी रोडवेज बस में लगी भीषण आग
कानपुर 20 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). एनएच-2 भौती में आज दोपहर कानपुर से आगरा जा रही यात्रिओं से भरी रोडवेज बस में अचानक आग लग गयी। आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस और फायरब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सचेंडी इलाके के पीएसआईटी कॉलेज भौती के पास किदवईनगर डिपो जो कि किदवई नगर से आगरा जा रही थी। अचानक बस की बैट्री में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग बस में फैलने लगी। बस में सवार तकरीबन 25 यात्री आनन फानन बस से कूदकर अपनी जान बचायी। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। वहीं बताया जाता है कि औरैया निवासी हसन रजा का ज्वैलरी से भरा बैग बस में ही छूट गया और आग में जलकर खाक हो गया। आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस और फायरब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सचेंडी इलाके के पीएसआईटी कॉलेज भौती के पास किदवईनगर डिपो जो कि किदवई नगर से आगरा जा रही थी। अचानक बस की बैट्री में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग बस में फैलने लगी। बस में सवार तकरीबन 25 यात्री आनन फानन बस से कूदकर अपनी जान बचायी। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। वहीं बताया जाता है कि औरैया निवासी हसन रजा का ज्वैलरी से भरा बैग बस में ही छूट गया और आग में जलकर खाक हो गया। आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस और फायरब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।