Breaking News

दुर्गा मां ने किया राम रहीम और हनीप्रीत का संहार

कानपुर 25 सितम्‍बर 2017. युग दधीचि देह दान संस्थान के तत्वाधान में सोमवार को बड़े चौराहे पर आज नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का स्वरूप धारण किये बच्ची ने के राक्षस रूपी दुष्कर्मी राम रहीम व हनीप्रीत को प्रतिकात्मक रूप से रस्सी से बांधकर उनका संहार करते हुए एक दृश्य दिखाया गया। 


मां दुर्गा के स्वरूप में ये बच्ची आज के पाखंडी और दुष्कर्मी बाबाओं का त्रिशूल से संहार करती है। साथ में खड़ी बच्चियों ने 'हे माँ दुर्गा सुनो पुकार- बलात्कारियों का करो संहार' का स्लोगन लिए हुए इन पाखंडियों से पीछा छुड़ाने के लिए समाज में सन्देश भी दिया।

कार्यक्रम के संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि जिस तरह ये पाखंडी बाबा पीले वस्त्र पहनकर समाज में ढकोसले बाजी कर लोगों को गुमराह करते हुए अराजकता फैला रहे हैं ये अत्यंत चिंता का विषय है। आज सियार रूपी रंग में घूम रहे इन बाबाओं से बचने की ज़रूरत है कि कहीं इनका शिकार हमारे घर की बेटियां तो नहीं हो रही। इसलिए आज हमने समाज में एक सन्देश देने के लिये नवरात्रि के अवसर पर इन बाबाओं की बढ़ती अराजकता को पूरी तरह से लगाम कसने के लिए समाज को एक सन्देश दिया है।